माही की गूंज, अलीराजपुर
जिले में पल्स पोलियो अभियान दौरान प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के किशोर-किशोरी साथिया ने आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ वोलंटियर की भूमिका निभाई, सभी गांव में बूथ पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में मदद की एवं गांव के फलियों में जाकर बच्चो के परिवारजानो को पोलियो बूथ पर जाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक आशा के साथ एक किशोर एवं एक किशोरी साथिया का चयन कर प्रशिक्षित किया गया है, जो किशोर-किशोरी स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वास्थ्य की अन्य गतिविधियों में भाग लेकर समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। पल्स पोलियो अभियान के पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश ढोके, जिला टीकारण अधिकारी डॉ. नरेंद्र भयडिया एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमति प्रतिबाला राठौर के मार्गदर्शन में सभी टीमों द्वारा तैयारियों को पूर्ण किया गया। समस्त जिला अधिकारियों की देखरेख में भूपेन्द्र मंडलोई एवं परियोजना समन्वयक शाकिर खान ने फील्ड में साथिया के कार्यों को देखकर प्रोत्साहित किया।