![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f7efc9826556_WhatsApp Image 2020-10-08 at 17.10.05_compressed.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर
जिला स्तरीय परार्मादात्री एवं समीक्षा समिति डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एलडीएम सौरभ जैन, डीडीए नाबार्ड नितीन अलोने सहित समस्त बैंक प्रबंधकगण एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। जिले में संचालित शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समय सीमा में सभी लक्ष्यों को पूर्ण करने संबंधित दिशा निर्देश दिए गए, वार्षिक साख योजना वर्ष की प्रगति की समीक्षा की गई, विभिन्न लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि, जिले में सीएससी संचालकों को काम के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु प्राथमिकता के साथ प्रयास किए जाए, आधार सींडिग के कार्य को समय सीमा में किए जाए।