जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाएं नही तो होगा उग्र आन्दोलन
ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने से आम जनता परेशान- विधायक पटेल
माही की गूंज, अलीराजपुर।
अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, जिले में लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मनमाने रवैये से ग्रामीणजन पेयजल समस्या से परेशान क्योकि विभाग के अधिकारयों द्वारा इस भीसण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में जहा पेयजल की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रामीणों और क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल द्वारा विभाग को आवेदन व पत्र भेज कर नविन हेंड पंप खोदने ही मांग करने के बाद भी हेंड पंप नहीं खोदे जा रहे है। नवीन हेंड पंप खोदे भी जा रहे है पर वहां खोदे जा रहे जहां पहले से पर्याप्त पेयजल की सुविधा हेतु हेंड पंप है। मांग करने के बाद भी विभाग के अधिकारियो द्वारा हेंड पंप नहीं खोदे जाने से कई ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत भी की है उसके बाद भी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है।
196 करोड़ की नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ
वही दूसरी और विधायक पटेल ने बताया कि, जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत 156 ग्रामो में कुल 196 करोड़ की योजना सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है उसमे से भी लगभग 15 नल जल योजना चालू है। लेकिन वास्तविकता यह है की चालू योजना में भी कही कही पर पानी ही नहीं मिल पा रहा है। क्योकि ठेकेदारों और अधिकारियो ने मिलकर योजना को भ्रष्टाचारों के भेट चढ़ा दिया है।
स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चो को 100 करोड़ की योजना का लाभ नहीं मिल रहा
स्कूली शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चो को पेयजल सुविधा हेतु सरकार द्वारा 100 करोड़ की योजना का क्रियान्वयन एजेंसी पी एच ई विभाग को बनाई जा कर जिले की सभी स्कूल और आंगनवाडी में बच्चो के लिए नल से जल उपलब्ध करने हेतु जिम्मा सपा था। पीएचई विभाग ने अपनी मनमानी और ठेकेदारों की मिली भगत से भ्रस्टाचार के भेट चढ़ गईI विधायक पटेल ने बताया कि, जब मेने सरकार से विधान सभा में सवाल पूछा गया तो सरकार में मंत्री जी ने जवाब दिया की स्कूल और आंगनवाड़ी में पहले से पेयजल सुविधा उपलब्ध है मेने कहा की जब पहले से पेयजल सुविधा उपलब्ध है तो 100 करोड़ खर्च करने की क्या आवश्यकता थी। विधायक पटेल ने बताया कि, जिला प्रशासन और विभाग के अधिकारियो को इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत करना चाहता हु की इस वर्ष का शिक्षण सत्र प्रारंभ होने वाला है और स्कूल व् आंगनवाड़ी में अभी भी पेयजल सुविधा नहीं है। प्रशासन इस समस्या को जल्द ही दुरस्त कर ले ताकि बच्चो को पिने के पानी की समस्या ना हो। अन्यथा जिला प्रशासन के खिलाफ आगामी समय में कांग्रेस पार्टी के कायकर्ताओं और पदाधिकारियो के साथ धरना आंदोलन किया जाएगा।