माही की गूंज, अलीराजपुर।
वर्तमान में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकास यात्रा चलाई जा रही है। आदिवासी छात्र संगठन (एसीएस) के जिला अध्यक्ष विजय कनेश ने आरोप लगाया है कि, विकास यात्रा के नाम पर शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों को भीड़ का हिस्सा बना कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्र एवं शिक्षक वार्षिक परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, पढ़ाई के महत्वपूर्ण दिनों में विकास यात्रा के नाम पर स्कूल परिसरों में बैठक कर छात्रों एवं शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। स्कूल निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों पर दबाव बना कर अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा हैं। उसे तत्काल बंद करें।
जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
साथ ही जिलाध्यक्ष एसीएस ने कहा कि, शासन प्रशासन विकास यात्रा में छात्रों और शिक्षकों को भीड़ का हिस्सा बनाना बंद नही करती है तो जिला प्रशासन के खिलाफ आदिवासी छात्र संगठन ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं।
विजय कनेश ने कहा कि, पिछले दो वर्ष से छात्रों को न ही छात्रवर्ती, निःशुल्क गणवेश विरतण, कक्षा 6टी में प्रवेशित छात्रों को नि:शुल्क सायकल नही मिली हैं। कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों को स्मार्टफोन विगत चार वर्ष से सरकार का वादा कागजों में दबा हुआ है, ओर विकास के नाम पर यात्रा निकाली जा रही है। ग्रामीण आम जनता उनके झूठे वादे को समझ चुकी हैं इसलिये जनता यात्रा में आ ही नही रही हैं। इस कारण से छात्रों एवं शिक्षकों को भीड़ का हिस्सा बनाया जा रहा है।