Contact Info
भगोरिया हाट मेलो में नही लगेंगे झूले
माही की गूंज, जोबट
कोरोना संक्रमण का बढ़ता असर अब भगोरिया हाट मेलो पर भी दिख रहा है। जोबट एसडीएम ने आज जारी आदेश में जोबट अनुविभागीय क्षेत्र में होने वाले समस्त भगोरिया हाट मेलो में छोटे-बड़े सभी झूलो पर प्रतिबंध लगाया है। उक्त आदेश अनुसार भगोरिया हाट मेलो में लगने वाली छोटी-बड़ी दुकाने खुली रहेगी।