Contact Info
बिखरा खाटू श्याम के भजनों का रंग, इत्र की वर्षा के साथ झूमे हजारों श्रद्धालु
माही की गूंज, नवेली/रतलाम
खाटू श्याम बाबा के फूलों से सजे आकर्षक दरबार के समक्ष कल रात भव्य भजन संध्या का आयोजन नवेली में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों पर झूमते-गाते जयकारे लगाए। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा के भजन गायक लाला मस्ताना, अनुष्का भटनागर ने गणपति वंदना के साथ भजन संध्या शुरू कर देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों की स्वरलहरियां बिखेरी।
श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में गुरुवार को नवेली राम मंदिर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम बाबा की ज्योत जल रही थी। इस अवसर पर "सजा दो गुलशन को मेरे सरकार आये हैं", "नौकर रख ले सांवरे हमें भी एक बार, बस इतनी सी तनखा देना की सुख में रहे मेरा परिवार" आदि भजनों की प्रस्तुति दी। तो उपस्थित श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए। रात करीब 9 बजे से शुरू हुई भजन संध्या देर रात तक चली, जिसमें श्रद्धालुओं के ऊपर इत्र की वर्षा की गई, जो आकर्षण का केंद्र रही।