
माही की गूंज, च. शे. आजाद नगर
च. शे. आजाद नगर (भाबरा) में शिर्डी साईं नाथ मंदिर पर गुरुवार को कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए एवं क्षेत्र में अधिक से अधिक वर्षा हो ऐसी कामना के साथ साईं नाथ बाबा को आनंद शाह, सिंपल शाह, सीता राठौड़, दीपक राठौड़ एवं मंदिर के पुजारी श्रीमती स्नेह लता ठक्कर द्वारा विधि विधान से साईं बाबा को शाल ओडाई गई।