Sunday, 08 ,September 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ विराजे श्री गणेश | पुलिस चौकी पर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक | हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म मे "चार" अंक का महत्व | तालाब में नहाने गए युवक की मिली लाश | बाइक दुर्घटना में दो की मौत, एक जख्मी, मेन ट्यूब के साथ बाईक का टायर हुआ अलग | किसान यूनियन के बैनर तले निकली ट्रैक्टर रैली | लावारिस हालत में मिली बिना नंबर की बाइक | स्थानीय आपत्तियों के साथ नीलामी प्रक्रिया अपूर्ण होने के चलते नीलामी प्रक्रिया निरस्त | बाइक का संतुलन बिगड़ने से खेत में गिरी, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत | तेज रफ्तार बस ने भैंस को मारी टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला | मेडिकल स्टोर पर हुई कार्रवाई | बाईक-पिकअप की भिड़ंत, एक की मौत | यह कैसा सुशासन जहाँ बागड़ ही खेत खा रही है...! | 4 दुकानों की नीलामी 30 को | अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों का कराटे में संभागीय स्तर पर हुआ चयन | श्रावण मास परायण की हुई पूर्णाहुति | तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत 2 गंभीर घायल | भोले शंभू भोलेनाथ, बोल बम बोल बम के नारों के साथ निकले कांवड़ यात्री | प्रजापति श्री संघ ने किया पौधरोपण | अवंतिकानाथ भगवान महाकाल की नगरी में डमरू नाद का बनाया विश्व रिकॉर्ड |

किस्सा कुर्सी का... सरपंच पति को कुर्सी पर बैठना पड़ा भारी
27, Mar 2023 1 year ago

image

जिला सीईओ ने सरपंच को थमाया धारा 40 का नोटिस व सचिव को मिला अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस

मीडिया में आई खबरों के बाद जिला प्रशासन की कार्रवाई, महिलाएं केवल नाम की जनप्रतिनिधि

माही की गूंज, रतलाम।

         अच्छी प्रशासनिक व्यवस्थाओ के लिए रतलाम प्रशासन की काफी प्रशासन कि काफी तारीफ हो रही है और प्रदेश में एक उदाहरण के तौर पर उभर रहा है । रतलाम प्रशासन ने एक बार फिर ऐसी कार्यवाही की जिसके बाद महिला  जनप्रतिनिधियों को रबर स्टाम्प समझने वाले नजदीकी रिश्तेदारों और उनकी जी हजूरी करने वाले सरकारी मुलाजमो में ख़ौफ़ पैदा होगा । विगत दिनों जिले की ग्राम पंचायत में सरपंच पति के सरपंच की कुर्सी पर बैठ कर कार्य करने का मामला मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आया जिसके बाद रतलाम प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही कर ऐसा करने वालो को खुला चेलेंज कर दिया है कि  ऐसा करने वालो की अब खेर नही।

सरपंच को थमाया धारा 40 का नोटिस व सचिव को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस 

          रतलाम जिले की पिपलौदा तहसील की ग्राम पंचायत बछोड़िया में महिला सरपंच संपत बाई की कुर्सी पर उनके पति के बैठने और पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करने को लेकर जिला पंचायत सीईओ जमुना भिंडे ने सरपंच को धारा 40 का नोटिस भेज दिया है। इसमें कहा कि वे संतोषप्रद जवाब दें वरना नही तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा । ओर नियम पालन नहीं करवाने व वरिष्ठों को जानकारी नहीं देने पर सचिव को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया है। पिपलौदा जनपद सीईओ निर्देशक शर्मा से हुई चर्चा में बताया कि 23 मार्च को माही की गूंज सहित अन्य समाचार-पत्र में प्रमुखता से खबर प्रकशित की गई थी जिसके आधार पर जिला पंचायत सीईओ ने बछोड़िया सरपंच संपतबाई सांसरी को धारा 40 का कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। 24 मार्च को जारी नोटिस में बताया है कि सरपंच संपतबाई की कुर्सी पर उनके पति दशरथलाल सांसरी बैठे थे और दिशा-निर्देश भी दे रहे थे। वही सचिव दशरथ सिह को भी धारा 40 का नोटिस दिया गया है, क्यो की इनकी भी लापरवाही को देखते हुए प्रशासन को कोई लिखित में किसी प्रकार को लेकर नही दिया गया जिसको देखते हुए नोटिस दिया गए हैं। त्रि-स्तरीय पंचायतों में निर्वाचित में महिला पदाधिकारी या महिला सदस्य के स्थान पर उनके पति, बेटे या अन्य किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। यदि वे हस्तक्षेप कर रहे हैं तो इसका मतलब हुआ कि सरपंच द्वारा पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से पालन नहीं किया जा रहा और उनकी भूमिका महिला सशक्तिकरण व ग्रामीण विकास के उद्देश्यों के उलटा है। यह मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज एक्ट 1993 के तहत वैधानिक कार्रवाई की श्रेणी में आता है। अतः क्यों ना धारा 40 (1) के तहत सरपंच को पद से पृथक करने की कार्रवाई विचारण में लाई जाए। मामले में सप्ताहभर में समक्ष प्रस्तुत होकर जवाब दें अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई करेंगे। सीईओ निर्देशक शर्मा के मुताबिक पंचायत सचिव दशरथ सिंह को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी के साथ कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। बता दें कि चुनाव बाद जिले में इस तरह के नोटिस का ये पहला मामला सामने आया है। वैसे इसके पहले जावरा में भी नगरपालिका में महिला पदाधिकारी के रिश्तेदारों को लेकर भी पार्षद ने कलेक्टर से शिकायत की गई थी।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |