Contact Info
जिले के प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लॉंट का किया लोकार्पण
माही की गूंज, अलीराजपुर।
पीएम केयर्स फंड से निर्मित 500 एलपीएम के अक्सीजन प्लांट का जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में लोकार्पण प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया। उन्होंने प्लांट की अक्सीजन निर्माण क्षमता, प्लांट के कार्य क्रियान्वय प्रक्रिया की जानकारी भी ली। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्रीमती संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष रितेश डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिह ठकराला, जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अली दीवान, सीएमएचओ प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजन, चिकित्सकगण आदि उपस्थित थे।