माही की गूंज, अलीराजपुर।
रविवार को बाइकर्स गैंग ने नगर में बाईक को तेजगति से चलाकर व तेज आवाज निकाल कर चिल्ला-चौटकर आम जनमानस में दहशत (भय) का माहोल उत्पन्न किया था। इस घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी शिवराम तरोले द्वारा गठीत पुलिस टिम ने कस्बे में दहशत फेलाने वाले असामाजिक तत्वो को चिन्हीत कर धरपकड की कार्रवाई की। जिसमे बदमाश गोविंद पिता जालु सोलंकी (18) नि. खैरवड़, उंकार पिता बहादुर डावर नि. बड़दला, नरेंद्र पिता जोहरसिंह डावर नि. बड़दला के विरूद्ध कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया।