माही की गूंज, कट्ठीवाड़ा।
थाना कट्ठीवाड़ा पर 6 सितंबर को रात 3 बजे ग्राम कदवाल बाबादेव के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि, अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लडकी को अपहृत कर ले गया है। फरियादी की थाने में अपराध क्रमांक 188/6-9-23, धारा 363 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर घटना को अनुसंधान मे लिया गया। उक्त मामले में पुलिस टीम के लगातार गंभीरता से प्रयास करने के परिणामस्वरूप नाबालिग अपहृता को 27 घण्टें के भीतर 7 सितंबर की सुबह 9 बजे ग्राम कदवाल जंगल से दस्तयाब किये जानें में सफलता मिली। नाबालिग लडकी को पुलिस टीम के द्वारा दस्तयाब कर थाना लाया गया व प्रकरण में अग्रीम विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए नाबालिग पीडिता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।