माही की गूंज, अलीराजपुर।
विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज की ओर से विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष और बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के युवक और युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर जुलूस में शामिल हुए। ढोल धमाके और डीजे की धुन पर आदिवासी युवाओं और महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। हाथों में तीर कमान और फालिए लिए युवक चल रहे थे। कॉलेज ग्राउंड से शुरू हुआ जुलूस शहर के मुख्य के मार्गों से होते हुए टंकी ग्राउंड पर पहुंचा।
बस स्टैंड पर समाजजनों का किया भव्य स्वागत
जननायक इंदर सिंग चौहान ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाजजनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ज्ञात हो कि आलीराजपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता इंदर सिंग चौहान और उनके पति इंदर सिंग चौहान के द्वारा हर वर्ष नगर में निकलने वाली हर यात्रा का स्वागत सत्कार बड़ा मंच लगाकर किया जाता है। चाहें वह आदिवासी दिवस समारोह की यात्रा हो, या फिर श्रावण माह में निकलने वाली शाही सवारी हो। नगर के सर्व समाज में अपनी एक अलग छबि रखने वाले इंदर सिंग चौहान के द्वारा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई जाती रही है। धर्म के कामों में इंदर सिंग चौहान हर समय सबसे आगे रहकर अपनी महती भूमिका निभाते हैं। अपने किए गए कार्यों के चलते आज इंदर सिंग चौहान जिले में एक वो जाना पहचाना चेहरा है, जिसे लोग अब जननायक या जनसेवक के रूप में पहचाने लगे हैं। अपनी साफ और दरियादिली के लिए इंदर सिंग चौहान अब जन-जन के लाड़ले बने हुए हैं।