![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6587d6e26d06d_IMG-20231224-WA0008.jpg)
माही की गूंज, अमझेरा।
अमझेरा के समीपस्थ ग्राम मारोल में शनिवार की रात्रि में 12 से 1 के बीच में किशोरदास पिता लक्ष्मणदास बैरागी के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे उनके मकान में रखी गृहस्थी की सामग्री सहीत तीन मवेशियों की जलकर बुरी तरह से मौत हो गई। इस संबंध में पिड़ीत किशोरदास बैरागी ने बताया कि, उनके घर में अज्ञात कारणो से आग लग गई, जिसकी सूचना उन्हे पड़ोसी के द्वारा दी गई। जिसके बाद डायल 100 एवं फायर ब्रिगेड धार को सूचना की गई एवं ट्यूबवेल से आग पर काबु पाने की कोशिश की गई आग ने विकराल रूप ले लिया था जिससे उनकी गृहस्थी की सामग्री सहीत तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गई वहीं एक मवेशी आग मे बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया। धार से दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड का वाहन भी आ गया था लेकिन तब तक सब कुछ जल गया था। सूचना मिलने पर रविवार की सुबह पटवारी देवीसिंह निंगवाल मौके पर पहुंचे तथा घटना का मौका पंचनामा बनाया गया। जिसमें लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही गई हैं। घटना की जानकारी अमझेरा पुलिस थाने पर भी देकर रिर्पोट दर्ज कराई गई है।