Contact Info
प्रायवेट कॉलेज की 40 प्रतिशत फीस माफ करने को लेकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
माही की गूंज, रतलाम
जिले में प्रायवेट कॉलेज के छात्रों द्वारा 40 प्रतिशत फिस माफ करने को लेकर कलेक्टर के नाम नामली तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया। छात्रों ने मांग की है कि, निजी कॉलेजो के प्रबंधन द्वारा पूरी फीस मांगी जा रही है, जिससे लेकर पालकों में काफी चिंता बनी हुई है। एक ओर कोरोना महामारी ओर दूसरी तरफ कोई धंधा चल नही रहा और अब प्रायवेट कालेज द्वारा पूरी फ़ीस मांगी जा रही, जिससे कॉफी परेशान होते दिखाई दे रहे। वही सरकार द्वारा स्कूल-कॉलेज सभी बन्द होने के बाद भी कॉलेज वाले फीस वसूल रहे है।
ऐसे में विद्यार्थियों का कहना है कि, कॉलेजो की 40 प्रतिशत फीस माफ कर दी जाए तो हमारे लिए भी थोड़ी राहत होगी। ज्ञापन देने मे किर्तिराज सिंह सोनगरा, निर्मल कुमावत, गोपाल सहित अन्य विद्यार्थियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सोपकर 40 प्रतिशत फीस माफ करने की मांग की है।