Contact Info
किसान कानुन व महंगाई के विरोध मे कांग्रेस ने वाहन रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
माही की गूंज, आलीराजपुर
केंद्र की मोदी सरकार के राज मे देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है, रोजगार सृजन कोमा मे है, न नोकरी है न रोजगार ओर कृर्षि क्षेत्र पर मंदी का दंश व बुरा हाल है। कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी कानुन को किसी किमत पर लागु नही होने देगी। उक्त बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने टैक्टर वाहन एवं किसान आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा।
रैली के बाद कांग्रेसी नेताओ ने किसान विरोधी कानुन एवं महंगाई के विरोधस्वरुप कलेक्टर सुरभि गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भुरिया, विधायक मुकेश पटेल, विधायक कांतिलाल भुरिया सहित अन्य नेता, किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रैली में शामिल हुए तीन सौ ट्रेक्टर
टैक्टर वाहन रैली स्थानिय टंकी मेदान से नगर के बस स्टैड, नीम चैक, बहारपुरा क्षैत्र, दाहोद नाका होते हुए स्थानिय कलेक्टोरेट कार्यालय पर पहूंची। रैली दाहोद नाके तिराहै पर पहुँचने पर कांग्रेसी नेता कुछ देर के लिए धरने पर बिच सडक पर बैठ गए, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा।
जिकां अध्यक्ष महेश पटेल ने जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, जिले मे बढते अपराध, शराब के अवैध कारौबार, जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था, जिला अधिकारियो की मनमानी एवं चुने हुए जनप्रतिनिधियो के विकास कार्यो को नही स्वीक्रत करना तथा भाजपा नेताओ के दबाव मे काम करने के आरोप भी लगाए।