माही की गूंज, नानपुर।
नानपुर पुलिस थाने पर थाना प्रभारी ने एसआई पाटीदार की सेवानिवृत्ति पर एक छोटा सा आयोजन रखा था। थाना प्रभारी ने शाल, श्रीफल एवं हार माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। एसआई पाटीदार ने कहा, नानपुर थाने में पदस्थ भूपेन्द्र खरतिया जैसा मैंने थाना प्रभारी आज तक नही देखा। इनके पास हर समस्या का समाधान होता है। साथ ही नानपुर के पत्रकार फिरोज पठान, मकसूद खान, रिजवान शेख ने हार माला पहनाकर सेवानिव्रत पर बधाई दी। साथ ही स्टाफ के सभी साथी जानो ने शुभकामनाये प्रेषित की।