Friday, 11 ,July 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

"एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग | मुख्यमंत्री जी गाड़ी के पेट्रोल-डीजल में खराबी मिली तो कार्यवाही | पीर बाबा की दरगाह पर हिंदू समाज की आस्था, अमावस्या पर लगता है मेला | कूप का पानी पीने से कई ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित | अनियंत्रित हुई गाड़ी ग्रामीण के मकान में घुसी | दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से हुई मौत | मोहन राज में नौकरशाही बेलगाम | आखिर क्यों मजबूर हुए खवासावासी धरना प्रदर्शन के लिए | मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत | लगातार बारिश और आंधी-तूफान से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट, गर्मी में लोग हो रहे परेशान | आकाशीय बिजली गिरने से चार घायल, दो गंभीर | आधार कार्ड धारको से 100-100 रूपये की अवैध वसूली के साथ अन्य जानकारी कैसे पहुंची की बात से परेशान है विनय गुप्ता | नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में युवक की दुकान पर चला बुलडोजर | पुलिस की पनाह ही अपराधों में कर रही बढ़ोतरी | दिया तले अंधेरा... कुम्हार के लिए फूटी हांडी भी नहीं... | अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशियों का भी देश निकाला हो... | एक ढाबा संचालक एवं साथियों ने दूसरे ढाबा संचालक जितेंद्र गेहलोत को जान से मारने का किया प्रयास | कछुआ गति से चल रहा कार्य ग्रामीणों को कब मिलेगा शुद्ध जल | तेज रफ्तार कार बनी मौत का कारण |

भाजपा नेता ने किसानों के खेतों पर जाने वाले रास्ते पर कर रखा था कब्ज़ा कॉग्रेस नेता ने हस्तक्षेप के बाद हटाया
16, Jul 2021 3 years ago

image

माही की गूंज, रतलाम/पिपलोदा

    पिपलोदा-राकोदा गांव के लगभग 200 से अधिक किसानो को अपने  खेतों पर जाने के रास्ते पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर रोक दिया था, जिस से परेशान किसानों ने तहसीलदार, पुलिस थाने से लेकर जनप्रतिनिधियो तक दौड़ लगा रहे थे, लेक़िन कोई सुनने को तैयार नही सुने भी तो कैसे जिस नेता ने अवैध कब्जा कर रखा था वो सत्ता में बैठी सरकार का एक छुट भैया नेता जो है की किसी ने नही सुनी तो परेशान किसानों ने जावरा-पिपलोदा रोड पर चक्का जाम भी कर दिया था, तत्काल तहसीलदार मौके पर पहुँची ओर आश्वासन दिया था कि आप की समस्या का निराकरण होगा उसके बावजूद भी ग्रामीणों के रास्ते की समस्या का समाधान नहीं हुआ था।
    ग्रामीणों की समस्या की जानकारी जैसे ही जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी को लगी वो मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ लगभग डेढ़ किलोमीटर के रास्ते का मुआयना किया । मौके से ही जावरा एसडीएम राहुल नामदेव धोटे को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और समस्त ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी की जानकारी दी। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार पिपलोदा किरण बरबड़े से चर्चा कर तत्काल उन्हें पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा और तहसीलदार ने पुनः एक बार संपूर्ण मौके का मुआयना जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी व पीड़ित सभी ग्रामीणों के साथ कर तत्काल रोके गए मार्ग को चालू करने के आदेश दिए तथा जिस रास्ते को फाड़ कर नष्ट कर दिया गया था उसे पूर्व स्थिति कायम करने के भी आदेश दिए। कई दिनों से जिस रास्ते को चालू कराने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटक रहे थे जब अचानक वीरेंद्र सिंह सोलंकी के हस्तक्षेप के बाद तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर वह रास्ता खुलवाया तो ग्रामीणों में हर्ष की लहर छा गई और उन्होंने गांव में तत्काल ही मालाएं-साफा मंगवा कर वीरेंद्र सिंह सोलंकी का भव्य स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
   भवर धनगर उपाध्यक्ष भाजपा पिपलोदा मंडल का कहना है कि, सीमांकन के दौरान उक्त रास्ता पटवारी द्वारा मेरी निज़ी जमीन में दर्शाया था इसलिए मैंने उक्त जमीन फाड़ कर खेत मे लेली थी इस मामले में न्यायालय की शरण लेंगे ।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |