शाही सवारी के बाद फिर अनुठे आयोजन का उठाया समिति सदस्यों ने बेड़ा
माही की गूंज, अमझेरा।
कोद कोटेश्वर महादेव तीर्थ में चल रही अखण्ड रामधुन की तर्ज पर अमझेरा के अमका-झमका तीर्थ स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार से अखण्ड रामधुन विधिविधान के साथ प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तहत समिति के सदस्य पहले कोटेश्वर महादेव तीर्थ पहुंचे, यहॉ उनके द्वारा पूजन अर्चना कर अखण्ड ज्योति लेकर रामधुन गाते हुए अमझेरा मंदिर परिसर पहुंचे। यहॉ श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में अखण्ड ज्योति की स्थापना कर अखण्ड रामधुन हरेराम हरेराम राम राम हरे हरे..... हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे प्रारंभ की गई। गुरूवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं राजगढ़ से यहॉ दर्शन करने आये छात्रों के द्वारा अखण्ड रामधुन का पाठ किया गया।
समिति के राजेश पहलवान ने बताया कि, चातुरमास के पावन पर्व पर अखण्ड रामधुन प्रारंभ की गई है जिसे निर्बाध रूप से जनसहयोग मिलने पर लगातार जारी रखी जाएगी। इसके पूर्व जनसहयोग से यहॉ से पिछले चार वर्षो से शाही सवारी निकाली जा रही है जो इस वर्ष अगस्त माह में पांचवे वर्ष में निकाली जावेगी।
उल्लेखनिय है कि जिले के कोद कोटेश्वर, नृसिंह देवला एवं निसरपुर कोटेश्वर तीर्थ में अखण्ड रामधुन वर्षो से जारी है।