माही की गूंज, रतलाम
आज सुबह महू-नीमच हाइवे के समीप शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुपहिया वाहन पर जा रहे पिता-पुत्री की तेज रफ़्तार से आ रहे डम्फर से भिड़त हो गई, इस दौरान पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जावरा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार, जावरा के समीप हसनपालिया के समीप चल रहे 8 लेन निर्माण स्थल के करीब डम्फर क्रमांक आरजे 27 जीडी 3219 से टक्कर के बाद बाइक सवार प्रभुलाल निवासी मोरदा (38) और उनकी 17 वर्षीय पुत्री गायत्री गम्भीर घयाल होकर होकर गिर पडे। बताया जा रहा कि, युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई, दुर्घटना के बाद डम्फर चालक मौके से फ़रार हो गया। सूचना मिलने मौके पर पुलिस ने घायल प्रभुलाल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहा प्रभुलाल की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी डम्फर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर डम्फर को कब्जे में ले लिया है।