![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5ea581ca6f78e_add.jpg)
धार । मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धार संतोष वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धार शहर में जिला प्रशासन के द्वारा सब्जी, किराना व अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं को घर पहुँच व्यवस्ता की गई है। उक्त आवश्यक सामग्री वाहनों के माध्यम से भेजी जा रही है। सभी आवश्यक सामग्री का उचित मूल्य जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कर दिया गया।
सब्जी को हाथ न लगाये 25 से 30 डिग्री के गर्म पानी में सोडा डालकर साफ करें, उसके बाद ही उपयोग करें। किराना आदि सामान लेने के बाद हाथों को सेनेटाइजर से हाथ साफ करें। के निर्देश भी दिए गए है।