माही की गूंज, आम्बुआ।
अच्छी पढ़ाई के लिए कम से कम तीन घंटे तो निर्धारित करें, हालांकि अधिक समय देना चाहिए। विद्यार्थी देश का भविष्य है जोकि आगे जाकर विभिन्न पदों पर काबिज होंगे। कोई वैज्ञानिक, कोई शिक्षक, डॉक्टर, अधिकारी बनेंगे तो कई नेता बन समाज सेवा करेंगे। यह सब तब प्राप्त होगा जब आप सभी एक लक्ष्य को निर्धारित कर अध्ययन करेंगे। जब सामने लक्ष्य होगा तो आगे अवश्य बढ़ पाएंगे।
उक्त विचार आज आम्बुआ हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं के समक्ष छात्रों को शासन की ओर से प्रदत्त साईकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि, छात्र जीवन में या भविष्य में कभी भी तंबाकू गुटखा एवं नशे का सेवन नहीं करना चाहिए, इसकी लत लग जाती है और जीवन बर्बाद हो जाता है। हमारा जिला उसी नशे के कारण पिछड़ा हुआ है हमारी खेती में अच्छा उत्पादन होता है जिले के श्रमिक किसान कड़ी मेहनत करते हैं मगर नशे के कारण आर्थिक तंगी आ जाने से विकास रुकता है। हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कि आप सभी बच्चों के मामा कहे जाते हैं ने स साईकिलें भेजी है जिनसे आप लोग स्कूल तो आएंगे ही साथ ही अन्य घरेलू कार्य भी कर सकेंगे इनका उपयोग संभालकर करें। इसी के साथ-साथ उन्होंने स्वच्छता पर जोर देकर कहा कि घरों में शौचालय बन गए हैं उनका उपयोग करें। आप सभी शिक्षित बच्चे जब घर रहे तो उसका उपयोग करें बाहर न जाए जिससे घर पर रहने वाले निरक्षर भी उपयोग सीखे। सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहना चाहिए तथा कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए आज विद्यालय में 96 छात्रों को साइकिले दी जा रही है अति शीघ्र छात्राओं को भी दी जाएगी।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। तदोपरांत थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं अतिथियों को यातायात नियमों के पालन हेतु संकल्प दिलाया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य नरेंद्र भारद्वाज तथा संस्था की प्रगति का वाचन श्रीमती कली डुडवे ने किया। संचालन श्रीमती ममता शर्मा तथा आभार शिक्षक लोगसिंह भयडिया ने माना। इस अवसर पर जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत, सरपंच रमेश रावत, उप सरपंच थानसिंह भयडिया, हासिम अली बोहरा, सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती निर्मला रावत, महेंद्र सिंह रावत, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नीलेश राठौड़, यश राठौड़, भागीरथ चौहान, साइकिल प्रभारी श्रीमती नीना गुप्ता, थाना स्टाफ तथा संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।