![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/64faa4a171368_IMG-20230908-WA0004.jpg)
माही की गूंज, उदयगढ़।
जनपद पंचायत उदयगढ़ के ग्राम पंचायत टोकरियां झीरण में गुरुवार को तकरीबन 50 किलो वजन का अजगर देखा गया। अजगर ने एक बकरी को जकड़ कर मार डाला। जैसे ही ग्राम के लोगों व सरपंच-सचिव को इस मामले की जानकारी लगी वेसे ही वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने मोके पर पहुंच कर अजगर को पकड़ लिया। पंचायत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी सुचित किया गया। मोके पर भीमसिंह बुंदेला सचिव, सरपंच सुरपाल, रविन्द्र कनेश व मनोहर वाणी पीसीओ द्वारा टीम का सहयोग किया जाकर वन विभाग द्वारा अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया।