
पुरे ज़िले में हुई कार्रवाई, सोंडवा बीएमओ की मेहरबानी से विकासखंड में बेखौफ बंगाली कर रहे इलाज
माही की गूंज, अलीराजपुर।
ज़िले अवैध झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के कारनामों की खबरें लगातार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बंगालियों पर कार्रवाई भी की। वह बात अलग है कि, छुटमूट कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा ली। पर सोंडवा क्षेत्र के बीएमओ साहब ने शायद अघोषित रूप से बंगालियों को खुलेआम क्लीनिक संचालित करने की अनुमति दे रखीं है, तभी तो झोलाछाप बेखौफ होकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इनके ईलाज से गरीब आदिवासी दो तरफ़ से इनके द्वारा ठगा जा रहा है। एक तो उनके स्वास्थ पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है और दुसरा उन्हें आर्थिक रूप से भी पैसे का नुकसान हो रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदारों का इस और कोई ध्यान नहीं है।
बीएमओ साहब आर्थिक लाभ छोड़ो और कार्रवाई करिए...
क्षैत्र की जागरूक जनता भी अब मांग कर रही है कि, विभाग के ज़िम्मेदार बीएमओ साहब इन अवैध झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करे जिससे गरीब आदिवासीयों का शोषण होने से रोका जा सके।