कलेक्टर ने दिए झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
माही की गूंज, रतलाम।
पिछले दिनों फर्जी डॉक्टर के इलाज से एक 8 वर्षीय बालक की मौत के बाद मीडिया में मामले के लगातार चलने के बाद रतलाम का जिला प्रशासन हरकत में आया। सोमवार को संपन्न समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि, जिले में फर्जी तथा झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए दल गठित किए जाएं, जांच की जाए, जरूरी एक्शन ली जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों को झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की समय सीमा में उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात डॉक्टरों एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑर्गेनाइजर्स की ड्यूटी समय पर कराने के लिए भी निर्देशित किया।