माही की गूंज, नानपुर।
मुस्लिम समाज द्वारा ईद उल फितर का त्योहार ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारक देकर धूम धाम हर्ष उल्लास के साथ मनाईl गत एक माह से चल रहे पवित्र रमजान माह का आज अंतिम दिवस ईद उल फितर मीठी ईद सेवय्या खा कर मनाई। पिछले एक माह से समाज जन रोजा रख कर अल्लाह की बार गा इबादत कर रहे थे।
पुराने बस स्टैंड स्थित नूरी मस्जिद में गुरुवार (जुम्मेरात) शाम को कारी हसमत रजा द्वारा समाज जन को नमाजअदा कर चांद के दीदार होते ही शुक्रवार सुबह ईद मनाने का ऐलान किया गया। सुबह से सभी समाज जन व बच्चे खुशियों के साथ मस्जिद चोक से जुलूस के रूप में ईदगाह पर पहुंचे। जंहा सामूहिक नमाज अदा करने के साथ बुजुर्गो की कब्र पर याद में फातिया पड़ी गईं।
ईदगाह से ही जुलूस के रूप में लौटने पर बड़ चौक पर वाणी समाज द्वारा ठंडा पानी, चाक लेट, व फूलो से उनका स्वागत किया व एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कैलाश चंद्र वाणी, प्रकाश चंद्र वाणी, राजेंद्र वाणी एडवोकेट ,जीतेंद्र वाणी, डॉक्टर रजनीकांत, घोटू, प्रवीण वाणी, देवेद्र आर वाणी, राजेन्द्र एस वाणी, देवेन्द्र शुभम्, अनिल सिद्ध आदि समाजजन उपस्थित थे। त्योहार विशेष पर पुलिस की माकूल व्यवस्था रही। दिनभर सभी समाज जनों द्वारा गले मिलकर बधाइयों का दौर चलता रहा।