![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/601545d363ffa_add.jpg)
माही की गूंज, आलीराजपुर
गुजरात और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से विधायक मुकेश पटेल ने पत्र लिखकर कहा कि, गुजरात के मोरवी जिले के ग्राम मकनसर में मजदूरी के लिए झाबुआ जिले से गए एक आदिवासी परिवार की सात साल की मासूम बालिका के साथ हुई हैवानियत और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले झारखण्ड के दुर्गाचरण को शीघ्र से शीघ्र फांसी दी जाए। म.प्र. और गुजरात में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। महिलाओं और बालिकाओं संबंधी अपराध रोक पाने में दोनो राज्यों की भाजपा सरकारे नाकाम साबित हुई है। दोनों ही प्रदेश में दिनो-दिन बढ रही घटनाओं से समाज और आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। उन्होने पीडित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत बालिका को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
माही की गूंज चं.शे. आजादनगर, अभिषेक गुप्ता
आदिवासी समाज ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
मेघनगर जनपद के ग्राम पंचायत नौगांवा से गुजरात के मोरवी जिले में मजदूरी करने गए माता-पिता की सात वर्षीय बेटी के साथ मानवता को तार-तार करते हुए बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर जल्द से जल्द कठोर साज़ दिलवाने हेतु आज दोपहर लोक सेवा केंद्र एसडीएम कार्यालय चंद्रशेखर आजादनगर में एसडीएम को आदिवासी समाज संगठन ने ज्ञापन सौंपते हुए बलात्कारियों/हत्त्यारो को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा दिलवाने मांग की।