Saturday, 27 ,July 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

क्रिकेट खेलने गए दो नाबालिकों की पानी में डूबने से मौत | खाद्य सुरक्षाअधिकारियों की टीम ने जांच के लिए लिया चॉकलेट का नमूना | 100 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को नए कानून की दी जानकारी | 20 माह बाद भी अपने पुनरुद्धार की बाट जोह रही है सड़क | जिला पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ स्नेह मिलन समारोह | पुलिस ने 8 घण्टे के भीतर किया महिला की निर्मम हत्या का खुलासा | शिप्रा नदी में हाथ-पैर और मुँह बंधी लाश मिली | पांच मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार | जन्मप्रमाण पत्र के अभाव में कई बच्चो का भविष्य अंधकार में | सुंदराबाद में होगा महिला एवं बाल हितेषी पंचायत का गठन | अणु पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह की धूम | अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए तीन युवा | कृषि विभाग और पुलिस, सोयाबीन के वाहन को लेकर आमने-सामने | 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर किए पौधरोपण | एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस विभाग ने किया पौधरोपण | ठंड-गर्मी का मौसम निकला अब कीचड़ में बैठेंगे सब्जी विक्रेता, सड़क किनारे बैठकर दुर्घटना को दे रहे न्योता | धरती हमारी माँ है, पौध रोपण कर सभी करे इसकी सेवा- न्यायाधीश श्री दिवाकर | धरती आसमां को जयकारों से गुंजायमान करते हुए अणुवत्स श्री संयतमुनिजी ठाणा 4 का थांदला में हुआ भव्य मंगल प्रवेश | पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा मोबाईल चोर | समरथमल मांडोत मंडी अध्यक्ष नियुक्त |

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, सुबह से केन्द्रों पर लगी लंबी-लंबी कतारें
Report By: विक्रमसिंह राठौर 18, Nov 2023 8 months ago

image

युवा मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर किया मतदान, 79 प्रतिशत हुआ मतदान

माही की गूंज, अमझेरा।

         शुक्रवार को मतदान को लेकर नगर के मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया, जिसके तहत सुबह 7 बजे के बाद ही मतदान केन्द्रो पर भारी भीड़ मतदाताओं की उमड़ पड़ी जिसके कारण यहॉ के सभी 9 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे देखी गई। मतदान केन्द्रो के सभी पिठासीन अधिकारी जियालाल पगार, बोन्दरसिंह जमरा, सुमेरसिंह बघेल, सारिका डोडवे, बागमल अचाले, भीमसिंह अखाड़े, रामसिंह डावर, जुवानसिंह निगम एवं बाबुलाल चोयल व अन्य कर्मचारी निष्पक्ष रूप से मतदान कराने में लगे रहे, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षाबल के जवान पुरे समय मुस्तैदी के साथ डटे रहे, साथ ही सभी बीएलओ भी अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर मतदान निर्विघ्न संपन्न कराने के कार्य में लगे रहे। 

         पंचायत सचिव गोपाल कुमावत ने बताया कि, ग्राम पंचायत की ओर से सभी मतदान केन्द्रो पर सेल्फी पाईंट लगाये गये थे, जहॉ मतदाता सेल्फी लेते नजर आये। साथ ही पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी खासा उत्साह देखा गया जिनके द्वारा विकास के मुद्दे पर वोट डाला गया।  अमझेरा में मतदान केन्द्र 253 में कुल 1122 मतदाता में से 422 पुरूष व 439 महिला कुल 861, मतदान केन्द्र 254 के कुल 755 में से 589 मत डाले गये जिनमें 302 महिला व 287 पुरूष, मतदान केन्द्र 255 के कुल 845 में से 644 मतदान किया गया जिसमें 311 महिला एवं 333 पुरूष, मतदान केन्द्र 256 के  कुल 673 में से 589 मतदान किया गया। जिसमें 263 महिला व 310 पुरूष व 14 डाकमत्र डाले गये मतदान केन्द्र 257 के कुल 595 में से 485 मत डाले गये जिसमें 225 महिला एवं 260 पुरूष, मतदान केन्द्र 258 के कुल 790 में से 657 मत डाले गये जिसमें 239 महिला एवं 328 पुरूष मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया। इस तरह से अमझेरा में लगभग कुल 79 प्रतिशत मतदान कर यहॉ के मतदाताओं ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है।     वहीं समीपस्थ ग्राम राजपुरा, चालनी, बांदेड़ी, मारोल, सगवाल आदि ग्रामों में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |