Sunday, 15 ,September 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

उपचुनाव परिणाम हुए घोषित | हिंदी दिवस पर विशेष: स्वाभिमान और गर्व की भाषा है हिन्दी | तेजादशमी के अवसर पर निकली निशान यात्रा | सरकार कहती है हम रोजगार देंगे, ग्रामीण कह रहे हमे रोजगार नही रोड दे दो | महाराजा होटल पर आबकारी की दबिश, शराब जप्त | गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ विराजे श्री गणेश | पुलिस चौकी पर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक | हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म मे "चार" अंक का महत्व | तालाब में नहाने गए युवक की मिली लाश | बाइक दुर्घटना में दो की मौत, एक जख्मी, मेन ट्यूब के साथ बाईक का टायर हुआ अलग | किसान यूनियन के बैनर तले निकली ट्रैक्टर रैली | लावारिस हालत में मिली बिना नंबर की बाइक | स्थानीय आपत्तियों के साथ नीलामी प्रक्रिया अपूर्ण होने के चलते नीलामी प्रक्रिया निरस्त | बाइक का संतुलन बिगड़ने से खेत में गिरी, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत | तेज रफ्तार बस ने भैंस को मारी टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला | मेडिकल स्टोर पर हुई कार्रवाई | बाईक-पिकअप की भिड़ंत, एक की मौत | यह कैसा सुशासन जहाँ बागड़ ही खेत खा रही है...! | 4 दुकानों की नीलामी 30 को | अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों का कराटे में संभागीय स्तर पर हुआ चयन |

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, सुबह से केन्द्रों पर लगी लंबी-लंबी कतारें
Report By: विक्रमसिंह राठौर 18, Nov 2023 9 months ago

image

युवा मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर किया मतदान, 79 प्रतिशत हुआ मतदान

माही की गूंज, अमझेरा।

         शुक्रवार को मतदान को लेकर नगर के मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया, जिसके तहत सुबह 7 बजे के बाद ही मतदान केन्द्रो पर भारी भीड़ मतदाताओं की उमड़ पड़ी जिसके कारण यहॉ के सभी 9 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे देखी गई। मतदान केन्द्रो के सभी पिठासीन अधिकारी जियालाल पगार, बोन्दरसिंह जमरा, सुमेरसिंह बघेल, सारिका डोडवे, बागमल अचाले, भीमसिंह अखाड़े, रामसिंह डावर, जुवानसिंह निगम एवं बाबुलाल चोयल व अन्य कर्मचारी निष्पक्ष रूप से मतदान कराने में लगे रहे, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षाबल के जवान पुरे समय मुस्तैदी के साथ डटे रहे, साथ ही सभी बीएलओ भी अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर मतदान निर्विघ्न संपन्न कराने के कार्य में लगे रहे। 

         पंचायत सचिव गोपाल कुमावत ने बताया कि, ग्राम पंचायत की ओर से सभी मतदान केन्द्रो पर सेल्फी पाईंट लगाये गये थे, जहॉ मतदाता सेल्फी लेते नजर आये। साथ ही पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी खासा उत्साह देखा गया जिनके द्वारा विकास के मुद्दे पर वोट डाला गया।  अमझेरा में मतदान केन्द्र 253 में कुल 1122 मतदाता में से 422 पुरूष व 439 महिला कुल 861, मतदान केन्द्र 254 के कुल 755 में से 589 मत डाले गये जिनमें 302 महिला व 287 पुरूष, मतदान केन्द्र 255 के कुल 845 में से 644 मतदान किया गया जिसमें 311 महिला एवं 333 पुरूष, मतदान केन्द्र 256 के  कुल 673 में से 589 मतदान किया गया। जिसमें 263 महिला व 310 पुरूष व 14 डाकमत्र डाले गये मतदान केन्द्र 257 के कुल 595 में से 485 मत डाले गये जिसमें 225 महिला एवं 260 पुरूष, मतदान केन्द्र 258 के कुल 790 में से 657 मत डाले गये जिसमें 239 महिला एवं 328 पुरूष मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया। इस तरह से अमझेरा में लगभग कुल 79 प्रतिशत मतदान कर यहॉ के मतदाताओं ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है।     वहीं समीपस्थ ग्राम राजपुरा, चालनी, बांदेड़ी, मारोल, सगवाल आदि ग्रामों में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |