Friday, 25 ,April 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

कड़ी निंदा नहीं, कठोर कार्रवाई की आवश्यकता | 101 किलोमीटर रतलाम-झाबुआ रोड को बनाने की कवायद शुरू | नवीन बेरागी की जादुगरीः कृषि भूमि पर बिना अनुमति काट चुका है कालोनी, निर्माण कार्य भी शुरू | लापता 6 बच्चे देर रात्रि में पुलिस को सह कुशल मिले | भाजपा को गालियां देने व जूते मारने वाले को ही भाजपा सरकार का संरक्षण | ईट से भरी ट्राली पलटी, बड़ी दुर्घटना टली | प्रभु येशु के अनूठे प्रेम को शिष्यों के पैर धोकर सेवा का संकल्प लिया | केबिनेट मंत्री भूरिया के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर | भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का गढ़ बनता जिला... | भगवान भाव का भूखा, हम सिर्फ पत्थर समझ कर पूज रहे है- पंडित मनीष भैया | कछुआ गति से चल रहा कार्य, 2 साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला जल जीवन मिशन योजना का लाभ | अभिभाषक अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष | कलेक्टर करती है नगर में लगे कैमरों से निगरानी, कौन क्या करता है सब पता है...? | पत्रकारों का आक्रोश, अम्बेडकर गार्डन में देंगे धरना | समाज में जीने के लिए परिवार का अपनाना आवश्यक | अज्ञात संक्रमण से बालक की मौतः जिम्मेदार मौन | तीन दिवसीय मायरा कथा का हुआ भव्य समापन, श्री राधिका के भजनों पर झूमे श्रोता | कमीशन का खेल, भ्रष्टाचार की रेलमपेल... कैसे स्कूल चले हम...? | ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का हुआ आयोजन | जन चेतना शिविर – एसपी ने दी जागरूकता |

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, सुबह से केन्द्रों पर लगी लंबी-लंबी कतारें
Report By: विक्रमसिंह राठौर 18, Nov 2023 1 year ago

image

युवा मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर किया मतदान, 79 प्रतिशत हुआ मतदान

माही की गूंज, अमझेरा।

         शुक्रवार को मतदान को लेकर नगर के मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया, जिसके तहत सुबह 7 बजे के बाद ही मतदान केन्द्रो पर भारी भीड़ मतदाताओं की उमड़ पड़ी जिसके कारण यहॉ के सभी 9 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे देखी गई। मतदान केन्द्रो के सभी पिठासीन अधिकारी जियालाल पगार, बोन्दरसिंह जमरा, सुमेरसिंह बघेल, सारिका डोडवे, बागमल अचाले, भीमसिंह अखाड़े, रामसिंह डावर, जुवानसिंह निगम एवं बाबुलाल चोयल व अन्य कर्मचारी निष्पक्ष रूप से मतदान कराने में लगे रहे, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षाबल के जवान पुरे समय मुस्तैदी के साथ डटे रहे, साथ ही सभी बीएलओ भी अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर मतदान निर्विघ्न संपन्न कराने के कार्य में लगे रहे। 

         पंचायत सचिव गोपाल कुमावत ने बताया कि, ग्राम पंचायत की ओर से सभी मतदान केन्द्रो पर सेल्फी पाईंट लगाये गये थे, जहॉ मतदाता सेल्फी लेते नजर आये। साथ ही पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी खासा उत्साह देखा गया जिनके द्वारा विकास के मुद्दे पर वोट डाला गया।  अमझेरा में मतदान केन्द्र 253 में कुल 1122 मतदाता में से 422 पुरूष व 439 महिला कुल 861, मतदान केन्द्र 254 के कुल 755 में से 589 मत डाले गये जिनमें 302 महिला व 287 पुरूष, मतदान केन्द्र 255 के कुल 845 में से 644 मतदान किया गया जिसमें 311 महिला एवं 333 पुरूष, मतदान केन्द्र 256 के  कुल 673 में से 589 मतदान किया गया। जिसमें 263 महिला व 310 पुरूष व 14 डाकमत्र डाले गये मतदान केन्द्र 257 के कुल 595 में से 485 मत डाले गये जिसमें 225 महिला एवं 260 पुरूष, मतदान केन्द्र 258 के कुल 790 में से 657 मत डाले गये जिसमें 239 महिला एवं 328 पुरूष मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया। इस तरह से अमझेरा में लगभग कुल 79 प्रतिशत मतदान कर यहॉ के मतदाताओं ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है।     वहीं समीपस्थ ग्राम राजपुरा, चालनी, बांदेड़ी, मारोल, सगवाल आदि ग्रामों में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |