कब तक अनाज के कालाबाजारीयों पर मेहरबान रहेगा जिला प्रशासन...?
पूर्व कैबिनेट मंत्री भूरिया से हुई एसडीओपी नीरज नामदेव की तीखी बहस
माही की गूंज, अलीराजपुर।
जिले के अनाज घोटाले का मामला शांत होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। जहां सैकड़ों कांग्रेसी इस मुद्दे को लेकर मैदान में है, वहीं ठेकेदार नितेश अग्रवाल पर कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व झाबुआ विधायक कांतिलाला भूरिया ने भी इस बात को लेकर मोर्चा संभाला है। इसको लेकर वह आज जोबट आए और एसडीओपी कार्यालय जाकर एसडीओपी नीरज नामदेव से उससे मामले में तीखी नोकझोंक हो गई। वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह को सख्त से सख्त कार्रवाई ठेकेदार नितेश अग्रवाल पर करने को लेकर बरसे।
प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने अलीराजपुर जिले में किस तरह कि अनाज की कालाबाजारी ठेकेदार और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है, उसका उल्लेख किया। जिसमें सख्त कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा क्षेत्र में उठाने को लेकर भी बताया। जिसके बाद अब इस मामले में कांग्रेस जिला महासचिव सुरपाल अजनार की एंट्री भी हो चुकी है, जिन्होंने सोसाइटी से किस प्रकार से सेल्समैन के द्वारा ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी हो रहीं हैं, उसको लेकर बताया।
अब देखना है कि, जिस प्रकार से झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का जोबट आकर अधिकारियों की क्लास लगाना और वही कांग्रेसियों को एकमत होकर अनाज घोटाले मामले में भाजपा नेता का होना बताया जा रहा हैं। जिसमें क्या पुलिस प्रशासन ठेकेदार पर कार्रवाई करती है। वहीं इस बात को लेकर अब जिले की राजनीति गर्म हो रही हैं, अब देखना होगा जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा।