Contact Info
बड़वानी जिले में अब रहेगा 9 दिवस का लाॅकडाउन
माही की गूंज, बड़वानी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने बड़वानी क्राईसिस मैनेजमेंट समिति में हुए 9 दिवस के लाॅकडाउन को सहमति प्रदान की है। जिसके कारण अब बड़वानी में 19 अप्रैल के सोमवार को प्रातः 6 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। इसके कारण अब जिले में 9 अप्रैल के शुक्रवार की शाम 6 बजे से प्रारंभ लाॅकडाउन की अवधि बढ़कर अब 19 अप्रैल की सोमवार को प्रातः 6 बजे तक हो जाएगी। इस दौरान अत्यावश्यक सेवाए प्रारंभ रहेगी।
मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से की कोरोना संक्रमण की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना नियंत्रण की समीक्षा की। साथ ही जनप्रतिनिधियों से वीसी में सुझाव मांगे। इस दौरान एनआईसी बड़वानी में प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, समिति के अशासकीय सदस्य श्री राधेश्याम पाटीदार, डाॅ. चक्रेश पहाड़िया, सीएमएचओ डाॅ अनिता सिंगारे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि, जिले में कोरोना प्रभावितो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अब प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। ऐसे में कोरोना को रोकने के लिए जरूरी है कि, जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति में हुए 9 दिवस के लाॅकडाउन को अनुमति प्रदान की जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय परिस्थितियों के मददेनजर 9 दिन लाॅकडाउन करने के प्रस्ताव को अपनी सहमति प्रदान की।