Contact Info
लापरवाही के कारण जिंदा जला युवक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
माही की गूंज, रतलाम
जिले के गांव सालाखेड़ी में युवक जला जिंदा, युवक गेस चालू कर घर से बाहर निकल गया था जब दोबारा घर मे आकर माचिस की तीली जलाते ही आग भभक गयी। जलते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला सालाखेड़ी चौकी क्षेत्र के सुनील (21) अपनी जरा सी लापरवाही के चलते इस हादसे का शिकार हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
युवक की मां ने बताया कि, वह सुबह चाय बनाने के लिए रसोई में गया था, लेकिन गैस नहीं जली, तो वह बिना चाय बनाए ही बाहर चला गया, लेकिन वह गैस को बंद करना भूल गया, थोड़ी देर बाद जब वह घर आया और उसने गैस जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई, वैसे ही गैस भभक गई और सुनील आग की चपेट में आ गया।
युवक आग में धधकता हुआ घर के बाहर दौड़ा और लोगों ने उसपर पानी और कपड़े डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक युवक बुरी तरह झुलस चुका था।