![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f6c7885420b6_WhatsApp Image 2020-09-24 at 15.51.45_compressed.jpg)
माही की गूंज, उदयगढ़ (अलीराजपुर)
सुबह साढ़े 10 बजे नगर के खंडाला मार्ग पर मकानों के पीछे अज्ञात महिला झाड़ियों में एक हाल ही में जन्मे बच्चे को लावारिस अवस्था में छोड़कर चली गई। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर रहवासियों ने देखा तो वहां नवजात बालक दिखाई दिया। पुलिस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूचना पर टीम ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया।
बच्चे को अभिरक्षा में लेकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, सीबीएमओ डॉ. अमित दलाल ने बताया कि, बच्चे कम वजन का है उसका टीकाकरण कर स्तनपान करवाया गया है। खबर सुनकर नगर के पांच दंपत्ति स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। हाल फिलहाल बच्चे को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है ।