भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने रतलाम पहुँचे थे सांसद गुमानसिंह डामोर
माही की गूंज, रतलाम।
रतलाम में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में सांसद गुमान सिंह बेहोश हो गए। रोड शो का काफिला सैलाना रोड से सभा स्थल के लिए गुजर रहा था, उस दौरान सीएम के साथ रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह भी सवार थे। खुली जीप में सीएम आगे खड़े थे और पीछे की तरफ जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, विधायक चैतन्य कश्यप, महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के साथ सांसद गुमान सिंह भी मौजूद थे। एकाएक तेज धूप में सांसद की तबीयत खराब हुई और वह नीचे बैठ गए। सीएम ने तत्काल जीप रुकवाकर सुरक्षाकर्मियों सहित कार्यकर्ताओं की मदद से अचेत हुए सांसद को उतरवाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। सभा के शुरू होने के बाद सांसद अस्पताल से बीच सभा में वापस पहुंच गए।
झाबुआ सहित रतलाम जिले में प्रचार के दौरान लगातार सांसद को आम जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है। संसदीय क्षेत्र में कई क्षेत्रों की लगातार अनदेखी पर आम जनता में सांसद डामोर घिरते नजर आ रहे थे। आज प्रचार के दौरान अचानक बेहोश होने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। हालांकि कुछ ही देर में सामान्य होकर सांसद वापस चुनावी प्रचार में लौट आए।