Contact Info
जिले में डेंगू का कहर, अब तक 6 से अधिक मौत होने की खबर
लगातार बढ़ रहा डेंगू मरीजों का आंकड़ा, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 के करीब, कलेक्टर ने जारी किए महत्त्वपूर्ण आदेश
माही की गूंज, रतलाम।
शहर सहित जिले भर में डेंगू लगातार पैर पसार कर बेकाबू हो रहा है। बात करे रतलाम शहर की तो यहां विगत तीन-चार दिनों में ही 3 मौतें हो गई। मरने वालों में तीनों महिला है, तीनों ही मामलों में बुखार का दिमाग पर असर होने से ब्रेन डेड हो गया था। बताया जा रहा है, परिजनों द्वारा डेंगू की जांच करवाई थी जिसमें ये पॉजिटिव निकले थे। जिले में डेंगू के बढ़ते मामलो के बीच अब तक 6 लोगो की मौत हो चुकी है जिले के सेमलिया गांव के 12 वर्ष के बालक, नामली के स्टेशन रोड निवासी 14 वर्षीय बालिका सोलंकी और रावटी निवासी 15 वर्ष के बालक की मौत की जानकारी मिल रही है। जिले में अब तक 1 हजार 500 लोगों की जांच की जा चुकी है इसमें से 350 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग को रतलाम में जगह-जगह डेंगू लार्वा भी मिला है।
मनमानी वसुली को लेकर कलेक्टर ने दिए आदेश, निर्धारित दरों के अनुसार ले सकेंगे राशी
डेंगू के पैर पसारने के साथ ही जिला मुख्यालय सहित जिले भर की निजी लेब संचालको द्वारा जांच के नाम पर मनमानी राशि वसूलने के मामले सामने आ रहे थे। जिसके संज्ञान में आते ही जिला कलेक्टर ने निजी लैब के लिए प्लेटलेट्स की जांच के 100 रुपए, सीबीसी के 250 रुपए, डेंगू की जांच के 600 रुपए, विडाल के 100 रुपए, मलेरिया परीक्षण के 80 रुपए तय किए हैं। जाँच के नाम पर ज्यादा राशि लेने पर शिकायत नम्बर 1075 भी जारी किए गए जिस पर शिकायत की जा सकेगी। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक बच्चों को डेंगू से बचाव की जानकारी देने जैसे प्रभावी कदम उठाए है।