Contact Info
शाला भवन निर्माण नहीं करवाने पर सचिव हुआ निलम्बित
माही की गूंज, बड़वानी
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराजसिंह ने सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कलमीझवर एवं माध्यमिक विद्यालय झिरपन्या विकासखण्ड पाटी का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाने पर ग्राम पंचायत रोसमाल के तत्कालिन सचिव महेश पोमडू भावसार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
जिला पंचायत में पंचायत प्रकोष्ठ प्रभारी मुकेश वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त सचिव ने राशि आहरण करने के पश्चात भी कई वर्षो में उक्त कार्य पूर्ण नहीं करवाया था। बार-बार निर्देश देने के बाद भी न तो वे कार्य पूर्ण करा रहे थे और न ही आहरित राशि पुनः जमा करवा रहे थे, जिसके कारण उक्त कार्यवाही की गई है।