![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/63d2ab5df3458_IMG-20230126-WA0018.jpg)
मुख्यमंत्री के नाम पर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
माही की गूंज, नानपुर।
नानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आज थाना प्रभाती को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि, इंदौर में कस्तूर टाकिज पर पठान फिल्म का विरोध कर रहे लोगो द्वारा पैगम्बर मोहम्मद (सल्लाहो अलैही व सल्लम) पर गलत नारे बाजी की गई है, जो उनकी शान में गुस्ताखी है। जिससे मुस्लिम समुदाय की भावना आहत हुई है। पिछले कुछ माह से मध्यप्रदेश में अप्रत्यषित घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है। मुस्लिम धर्म के नागरिक को टारगेट कर अनेको घटनाएं हो रही है। ऐसी घटनाओ पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाना आवश्यक है। ज्ञापन का वाचन मुस्लिम समाज के सदर सिराजुद्दीन पठान ने किया।