![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65e2dc41e42f7_IMG-20240302-WA0002.jpg)
माही की गूंज, उदयगढ़।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार द्वारा क्षेत्र में नित नए कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण आदि आयोजन बड़े स्तर पर किए जा रहे है। जिसमे कोई भी जनप्रतिनिधि पीछे नही छूटना चाहता और जनता के प्रति अपना अटूट प्रेम प्रकट करने में लगा है। इसी दौरान देश का कोई भी सांसद किसी भी कार्यक्रम में पीछे नही छूटना चाहता लेकिन जिले में वर्तमान सांसद शायद इन कार्यो में रुचि नही ले रहे है। शायद इसके परिणाम स्वरूप सांसद प्रतिनिधि ही सांसद की उपस्थिति की इतिश्री कर रहे है। जो आमजन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्राम पंचायत उदयगढ़ में शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत ने कई निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन किया। इससे पहले उन्होंने ग्रामीण में से चर्चा भी की। सांसद प्रतिनिधि ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने नए निर्माण, स्टांप डे नाका, निस्तार तालाब निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। जो कुल मिलाकर 26 लाख 94 हजार के कार्यों के लिए भूमि पूजन कर कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चौहान, जनपद सदस्य प्रकाश जमरा, सरपंच हीरा मुवेल, खंडाला राव, सरपंच प्रतिनिधि राजेश चौहान, मंडल अध्यक्ष राजू मुवेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, उप सरपंच धर्मेंद्र राठौर, मगर सिंह, राजेश जमरा, सुरेश, गणेश, जितेंद्र गुजराती, मुकेश माली, शब्बीर हमीदी, मुकेश के साथ ग्रामीण मौजूद थे।