Contact Info
ग्राम स्तरीय शिविर में पहुचे प्राभारी मंत्री
![](https://mahikigunj.in/uploads/serverdata/6152520edfd13_IMG-20210928-WA0001.jpg)
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6152524657c90_IMG-20210928-WA0002.jpg)
माही की गूंज, जोबट।
जिले के प्राभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगाव ने ग्राम स्तरीय जन समस्या शिविर ग्राम पंचायत कंदा में पहुच कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। साथ ही तहसीलदार आलोक वर्मा को 16 दिवस में नामान्तरण के प्रकरणों का निराकरण कर पुस्तिका वितरित करने को कहा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले इस लिए ग्राम स्तरीय शिविर हर पंचायतों में लगाने का आदेश सभी अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष दीपक चौहान, मण्डल महामंत्री राकेश राठौड़, पूर्व नगर परिषद अश्य्क्ष शुश्री रसीदा शेख, जिलामहामंत्री युवा मोर्चा आदित्य जैन, पूर्व मण्डल प्राभारी यसपालसिंह ठाकुर, जनपद सीईओ राठौर, नायब तहसीलदार श्रीमती वंदना किराड़े, पटवारी, सरपंच, सचिव आदि उपस्थित रहे।
![](https://mahikigunj.in/uploads/serverdata/6152520edfd13_IMG-20210928-WA0001.jpg)