Contact Info
कोरोना की रोकथाम हेतु लागू व्यवस्थाओं में लापरवाही दिखाने पर कर्मियों का कटा वेतन
सचिव निलंबित तो सरपंच को पद से हटाया
माही की गूंज, बड़वानी
जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह ने जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ग्राम मेणीमाता सम्पूर्ण खुला पाए जाने पर रोजगार सहायक मेणीमाता निलेश वर्मा, क्लस्टर प्रभारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत बड़वानी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को अपने पदीन दायित्वों के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करने पर जहां रोजगार सहायक का आगामी माह में देय सम्पूर्ण संविदा पारिश्रमिक पर तथा क्लस्टर प्रभारी का 10 दिवस का वेतन काटने के आदेश दिए है। वही उन्होने ग्राम पंचायत सचिव मेहबूब शेख को अपने दायित्वों में लापरवाही प्रदर्शित करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने ग्राम प्रधान को किया पद से पृथ्क
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने मेणीमाता में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन होने पर ग्राम प्रधान (सरपंच) श्रीमती ममता नारू पटेल को अपने पदीन दायित्वों में लापरवाही प्रदर्शित करने पर धारा 40 के तहत पद से प्रथक करने की कार्यवाही की है।