असाड़ा राजपूत समाज ने स्वागत समारोह किया आयोजित
माही की गूंज, अलीराजपुर।
समाज सेवा ही हमारा लक्ष्य हैं, जब भी आवश्यकता हो, इसके लिए हम हर समय तत्पर रहेंगे। महाराणा प्रताप हमारे देश के गौरव हैं इसलिए उनकी भव्य प्रतिमा बस स्टैंड के समीप स्थित गार्डन में लगाई जाने हेतु प्रस्ताव की योजना बनाई जाए। जिससे नगर पालिका परिषद की ओर से उसका शीघ्र क्रियान्वयन हो सके ताकि जो भी नगर में आकर देखे तो नगर की शान बढ़े। नगर पालिका परिषद द्वारा वाटिका में भ्रमण के ट्रेक के पेवर्स लगाए जाने हेतु प्रस्ताव पारित हो, जिसकी शीघ्र शुरूआत होगी।
उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज के द्वारा संस्कार धाम वाटिका पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। साथ ही उन्होंने संस्कार धाम की प्रशंसा करते हुए नवीन मंच निर्माण, क्रांकीट आदि जो भी समाज को आवश्यकता होगी यथा संभव सहयोग देने के लिए घोषणा की।
नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा, संस्कार धाम के अनुरूप संस्कार धाम में आनंद, खुशी एवं शांति महसूस हो रही हैं और यहां पर सभी गतिविधियों भी समाजजन की मेहनत से हो रही हैं। हम जीवन में जितनी भी कठिनाइयां आती हैं हम समस्या का समाधान करते रहते हैं। इसका श्रेय भी आपको है। जीवन में कभी गलतीयां भी हो तो भूल कर आगे बढ़े। समाज अध्यक्ष राजेश सिंह चंदेल ने स्वागत भाषण दिया।
समाज के मीडिया प्रभारी उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया कि, समाज की ओर से विक्रांत सिंह राठौर ने साफा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा समाज के पदाधिकारियों रिंकेश सिंह तंवर, श्रीमती आरती सोलंकी, अखिलेश पंवार, शैलेष सिंह वाघेला, उमेश वर्मा कछवाहा,आशीष सिंह वाघेला, एवं अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों चितल सिंह पंवार, शम्मी सिंह चावड़ा, संजय सिंह वाघेला, सत्येन्द्रसिंह चावड़ा, श्रीमती जयश्री वर्मा, ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष हेमंत सिंह सिसौदिया ने संस्कार धाम के संदर्भ में विस्तृत विचार रखें। समाज की ओर से श्रृष्टि मंडल अध्यक्ष रमण सिंह सोलंकी सभापति पर्वत सिंह राठौर, समाज के पूर्व अध्यक्षों अरविंद सिंह गेहलोत, यतेंद्रसिंह भाटी, ओमप्रकाश सिंह राठौर, राजेश सिंह राठौर, अशोक सिंह सोलंकी, राजेश सिंह जे. वाघेला ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह परिहार ने किया और आभार संस्कार धाम अध्यक्ष नरेशसिंह वाघेला ने माना। कार्यक्रम में सैंकड़ों समाजजनों ने सहभागिता की।