
माही की गूंज, च. शे. आजाद नगर
पूर्व विधायक डावर ने चन्द्रशेखर आजाद नगर की बरझर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना डिजिटल ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राही थावरी रंगजी व चेनिया नाना को ग्रह प्रवेश करवाते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री का सपना हे किसी भी वर्ग के लोगों कच्चे मकान न रहे सभी के पक्के मकान हो, ये सपना धीरे-धीरे पुरा होता दिखाई दे रहा है। आज गांव फलियो में जाते हे तो अब अधिकांश पक्के मकान नजर आते हे ओर जो बाकी रह गये हे वो सभी 2023 तक पक्के मकान में नजर आयेंगे। डावर ने कहा कि, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने हमेशा बिजली, पानी व सडक पर काम किया है। आज हम विकास के दोर में आगे है। आप लोगों को भी अपने गांव शहर के विकास के लिए आगे आकर सहयोग करना होगा।
कोविड-19 के बाद इतने बन चुके आवास सीईओ
आजाद नगर जनपद पंचायत सीईओ अजयसिह वर्मा ने कहा कि, क्षेत्र में फरवरी से सितम्बर तक कुल 635 प्रधान मंत्री आवास बन चुके है, जिसका आज जनप्रतिनिधियो दाॅरा ग्रह प्रवेश हितग्राहियों को करवाये जाने की बात कही।
कार्यक्रम में सीईओ अजयसिह वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष कमना बेन, उपाध्यक्ष गोपाल वासना, सरपंच सेजल बारिया, उप सरपंच हिमसिग बारिया, सचिव शंकरसिह बामनिया, मण्डल अध्यक्ष धन्ना प्रजापत, मण्डल अध्यक्ष भाबरा मनीष शुक्ला, भुपेंद्र सिंह डावर, मकनसिंह चोहान, डायालाल पंचाल, सुरेश पंचाल, शंकर लाल राठोड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मोजुद थे।