Contact Info
साधु के भेष में आया युवक महिला का मंगलसूत्र लेके हुआ फरार
माही की गूंज, रतलाम
जिले के गाँव नवेली में साधु के भेष में आए युवक ने घर मे महिला को अपने जाल में फंसा के उसको बैठा के तंत्र-मंत्र की क्रिया की और महिला से घर के अंदर से एक पानी से भरा लोटा और चावल मंगवाया और महिला को बोला कि, तुम्हारा मंगलसूत्र इसमे डाल दो और ये जो चावल है इसे पका के लाओ। जब महिला घर मे गई इतने साधु की वेस में आया युवक वहाँ से मंगलसूत्र लेके भाग गया।
आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि, 1 युवक भागते हुए आया और 2 लोग रास्ते मे खड़े थे उनकी बाइक पर बैठ के भागा है।
पीड़ित महिला ने कहा कि, साधु के भेष में आए युवक ने मेरे से दान में कुछ देने को कहा और मेरे माथे पे तिलक जैसा कुछ लगया उसके बाद में क्या हुआ मुझे पता नहीं मेरे गले मे जो मंगलसूत्र है वो लेकर वो भाग गए।
मावता चौकी प्रभारी का कहना है कि, पूरे मामले की जांच की जा रहीं जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।