ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता पटेल का जताया आभार
माही की गूंज, जोबट।
जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थापली मे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल द्वारा अपने निजी खर्चे से ग्राम मे एक किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य करवाया गया। ग्राम में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर हे, उन्होंने कांग्रेसी नेता पटेल का हृदय से आभार जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने पटेल के उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामनाए भी की।
नारी सम्मान कार्यक्रम मे ग्रामीणों ने की थी मांग
उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों कांग्रेसी नेता महेश पटेल ग्राम थापली मे कांग्रेस की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना कार्यक्रम मे शिरकत की थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पटेल को ग्राम की मुलभुत सुविधाओं को लेकर अवगत कराया था, साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम के मुख्य मार्ग सड़क, जो की कई वर्षों से गहरे गड्डो मे तब्दील हो गईं थी, पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि, हमने ग्राम मे सड़क निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन को कई बार लिखित मे शिकायत की थी, परंतु शासन-प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस प्रभावी कार्यवाही नहीं की, जिससे की ग्रामीणों को राहत मिल सके। इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेता पटेल ने तत्काल संज्ञान मे लेते हुवे उसी दिन एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर-ट्राली लगवाकर गड्डे भरवाकर और मुरम डालकर समतलीकरण कर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था।
कांग्रेसी नेता पटेल ने बताया कि, भाजपा सरकार द्वारा आदिवासी अंचलो मे विकास कार्यों की झूठी वाहवाही लूट रही हे, जबकि मैदानी हकीकत और कुछ और ही हे, उनके विकास की हालत बहुत खराब हे, आज भाजपा सरकार के खोखले दावो की पोल खुलते जा रही हे। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर अपना जीवन गुजार रहे हैं। पटेल ने बताया कि, विगत माह ग्राम खट्टाली की एक जनसभा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की थी कि ग्राम थापली मे सड़क निर्माण कार्य शीघ्र ही किया जाएगा, मगर अफ़सोस की मुख्यमंत्री की घोषणा भी झूठी साबित हुई। पटेल ने बताया कि मेरे द्वारा निजी खर्चे से उक्त सड़क निर्माण कार्य किया गया है, सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीणों को राहत मिलेगी, साथ ही बारिश के दौरान आवागमन में आसानी होगी। पटेल ने बताया कि, जोबट विधानसभा क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण को लेकर वह सदैव तत्पर और सजग रहेंगे।