कुलदेवी के कार्यक्रम में आए परिवार के घर भी बदमाशो ने किया हाथ साफ
माही की गूंज, रतलाम।
इधर गर्मी अपना कहर ढा रही है दूसरी ओर चोर भी बाज नहीं आ रहे है। बढ़ते पारे से सूनसान इलाके का फायदा उठाकर चोर दिनदहाड़े मकानों के ताले चटका रहे है। कल दिनदहाड़े चोरों दो जगह चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपयों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर गए।
चोरों ने जवाहर स्कूल के पीछे बिरियाखेड़ी स्थित योगी विहार कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी के मकान में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने फरियादी दीपक बौरासी निवासी योगी विहार कॉलोनी (41) की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि, चोरी की वारदात दोपहर 11 बजे से दोपहर 3 बजे के दरम्यान हुई। जब घर पर ताला हुआ लगा था। चोरों ने मकान सूना पाकर चोरी की नीयत से ताला इतनी चालाकी से चटकाया कि पड़ोसियों को भी इसका आभास नहीं होने दिया। कीमती सामान खंगालने के लिए घर का सामान भी तितर-बितर कर दिया। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रुपया चुरा ले गए। चोरी गए जेवर तकरीबन पन्द्रह लाख से ज्यादा कीमत के बताए जा रहे है। घर में रखे नगद पच्चीस हजार रुपए पर भी हाथसाफ कर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
नौकरी से लौटे तो पता चला चोरी हो गई
योगी विहार कॉलोनी में रहने वाले दीपक बौरासी की रेलवे में नौकरी है, पत्नी मायके गई हुई है। गुरुवार सुबह घर पर ताला लगाकर नौकरी पर चले गए। ड्यूटी कर रात को घर पहुंचे तब ताला टूटा पाया तो चोरी का पता चला। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। चोरी दोपहर तकरीबन एक बजे के लगभग की बताई जा रही है।
चोरों की हरकत कैमरे में कैद
योगी विहार कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात रेलवे में कार्यरत दीपक बौरासी के यहां हुई है। चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने सुरक्षा के बतौर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को खंगालना शुरू किया तब चोरों की हरकत कैमरे में कैद होने का पता चला। पुलिस कैमरे में कैद चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के तस्वीरें के जरिये बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
इधर करमदी रोड से लाखों के जेवर ले भागे बदमाश
दिनदहाड़े एक ओर चोरी की वारदात माणकचौक थाना क्षेत्र के करमदी रोड पर हुई है। बदमाश यहां से भी लाखों के कीमती जेवर के अलावा पौने दो लाख रुपए नगदी पर हाथसाफ कर गए। माणकचौक पुलिस ने संजय लछेटा निवासी करमदी रोड की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध कायम किया है। संजय के यहां चोरी की वारदात दोपहर 11 बजे से साढ़े बारह बजे के लगभग की बताई जा रही है। परिवारजन कुलदेवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने झाबुआ जिले के पेटलावद गए थे कि बदमाश घर में घुसे और वहां से सोने की चूड़ी-पाटले का सेट, सोने का रानीहार, सोने की दो चैने, कान की दो झुमकियां के अलावा हाथ का टट्डा टीका एवं नगदी चुरा ले गए।
चोरी का पता चलते ही इसकी सूचना माणकचौक पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी अपराध कायम कर सुराग लगा रही है। बताते हैं कि बीस दिन पहले भी संजय के यहां चोरी की वारदात हुई थी तब भी उनका परिवार शादी में हिस्सा लेने पेटलावद ही गया हुआ थे। तब मकान से चार लाख रुपए की नगदी चोरी हई थी। पुलिस को सूचना दी थी, अभी तक पुलिस इसका सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि कल फिर दिनदहाड़े चोरी कर गए। आठ कमरों के साथ ही दो आलमारियों के ताले चटकाकर बदमाश संजय के यहां लाखों की वारदात को अंजाम दे गए।