माही की गूंज, बड़वानी
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में अवैध खनिजों के खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु राजस्व, पुलिस, वन, खनिज एवं अन्य का संयुक्त गठन कर जांच चोली स्थापित की है। खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गठित दल के सदस्यों की नामजद ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील ठीकरी, अंजड़, निवाली, राजपुर, सेंधवा तथा चेकिंग नाका खेतिया में जांच चौकी बनाई गई है। चौकी स्थल पर एक पंजी संधारित की जाएगी, जिसमें जांच स्थल से निकलने वाले प्रत्येक खनिज रेत, गिट्टी, मुरम के वाहन की जांच कर पंजी में एंट्री किया जाएगा।