Contact Info
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर ग्रामीण उत्साहित
माही की गूंज, जोबट
कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वेक्सिनेशन ही है, उक्त कथन को जोबट के समीपस्थ ग्राम देगाव में आज वेक्सिनेशन के दौरान देखने को मिला। ग्राम में विकास खण्ड की ओर से 40 वेक्सीन के डोज़ प्राप्त हुए थे, ग्रामीणों में वेक्सीन लगवाने के उत्साह के चलते 40 डोज़ कुछ ही समय मे समाप्त हो गए व कुछ ग्रामीण वेक्सीन की उपलब्धता नही होने के चलते टिका नही लगवा पाए। टीकाकरण में युवा के साथ-साथ महिला व बुजुर्गों में भी उत्साह दिखाई दिया। टीकाकरण के दौरान स्थानीय नर्स, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मण्डल उपाध्यक्ष सूरभान गाड़रिया, सरपंच मदन मंडलोई, सचिव राधे गाड़रिया आदि उपस्थित रहे।