Contact Info
नगरपालिका सीएमओ ने की अनूठी पहल
पिता की पुण्य स्मृति में जरुरतमंदो को करवाया भोजन
माही की गूंज, बड़वानी
नगरपालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे के पिता श्री कुँवरसिंह पटेल का निधन 1 दिसंबर को उनके गृहग्राम में हो गया था। उन्होंने आज अपने पिता की पुण्य स्मृति में लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई केंद्र में पहुँचकर जरुरतमंदो हेतु सब्जी-रोटी, दाल-चावल व मिठाई-नमकीन बनवाकर अपने हाथों से जरुरतमंदो को वितरित किया ।
लायंस क्लब चेयरपर्सन लायन राम जाट ने बताया कि, दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र पर रोजाना कई जरूरतमंद व अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों के अलावा मजदूरी करने वाले भरपेट भोजन करते है ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ या परिजनों की पुण्य स्मृति में दान कर विशेष भोजन करवा सकते है । आज नगरपालिका सीएमओ. द्वारा भी जरुरतमंदो के लिए विशेष भोजन बनवाकर वितरित किया उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे भी अपने सुख-दुःख के कार्यक्रमों में जरुरतमंदो के लिये दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र के माध्यम से सेवा कर सकते है । उनकी इस अनूठी पहल की सभी जगह सराहना हो रही है ।