माही की गूंज, अलीराजपुर
"एक कदम नेकी की और" कार्यक्रम में कपड़े, कम्बल, स्वेटर, मफलर, बिस्तर, पर्दे, चद्दर, सजावट के समान, कुर्सियां, जूते-चप्पल, कवर, नाइट ड्रेस, साइकिल सहित कई वस्तुओं का जरूरतमंदो को वितरिण किया गया, लगभग 5 हजार से ज्यादा वस्तुए पाकर कई जरूरतमंदो के चेहरों पर खुशी देखी गई। बतादे कि, जिला पत्रकार संघ, बिंदास गुप व भारतीय पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान "हैप्पी विंटर अभियान" के "एक कदम नेकी की और" के कार्यक्रम मे आलीराजपुर शहर के अनेक लोगो ने अपने घरों से इन वस्तुओं को उपलब्ध कराया था, अब इन मदद करने वाले लोगो को भी अगले माह कार्यक्रम में "उत्कृष्ट सेवा सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा। आजाद भवन, बस स्टैंड के नजदीक हुए इस कार्यक्रम से समाज मे आपसी समरसता की गति प्राप्त हुई हैं, साथ ही यह समर्थ और वंचितों की खाई को कम करने का विशुद्ध प्रयास भी हैं।
इस कार्यक्रम में विक्रम सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष आशीष अगाल, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल, मकु भाई, आशुतोष पंचोली, पीयूष चंदेल, सुरेश सेमलिया, तिलकराज सेन, चिराग थेपड़िया, इरशाद मंसूरी, प्रतीक सेन आदि उपस्थित रहे। इस पूरे अभियान मे रितेश माहेश्वरी, प्रितेश चोधरी, रघु कोठारी, हितेंद्र शर्मा, नितेश अलावा, आदित्य कोठारी, गोपाल नवाल, हनीफ दादा सैय्यद, मोंटू शाह, गगन थेपड़िया, उत्तम कोठारी, इमरान खत्री, रफीक कुरैशी, उमेश वर्मा, अरुण दादा गहलोत, प्रबोध भाटी आदि साथियों का भी सक्रिय व उल्लेखनीय सहयोग रहा है।