समूचे अंचल के साथ प्रदेश के राजनितिक गलियारो में शोक
माही की गूंज, झाबुआ/जोबट (अलीराजपुर)
कोरोना रूपी यम के आगोश में आम हो या खास सभी चपेट में आ रहे है और हालात बेहालात होते जा रहे है। इसी बिमारी के साथ कई मौते ऐसी हुई है जिन मौतो को कोई स्वीकार करने को तैयार ही नही होता है पर क्या करो सत्य को तो स्वीकार करना ही होता है।
बात करे अलीराजपुर जिले की तो यहा भी कई ऐसे परिवारो में असहनीय मौत हुई है और लोग अपने चिरागो को अग्नि तक नही दे पाए है। इसी कडी में झाबुआ-अलीराजपुर जिले की कर्मठ कांग्रेस नेता व जोबट विधायक कलावती भूरिया की असमय कोरोना रूपी यम के आगोश में आने से मौत की सूचना जैसे ही देर रात्री से सुबह-सुबह पहली मोबाइल की घंटी के साथ मिली वैसे-वैसे ही हर कोई अचम्भीत होकर कहने लगा, ऐसी दिलीयर व कर्मठ लेडी कलावती भूरिया भी कोरोना की जंग हार गई... वही राजनैतिक गलियारो में भी जोबट विधायक सुश्री भूरिया की मौत की सूचना मिलने पर झाबुआ-अलीराजपुर जिले के समूचे अंचल के साथ पुरे मध्यप्रदेश में शोक की लहर छा गई।
सुश्री भूरिया इन्दौर में कोरोना की जंग लड रही थी, कोरोना पोजिटीव रिर्पोट आने के बाद उन्हे झाबुआ के वरदान हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। झाबुआ से रेफर कर इन्दौर के शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जंहा उपचार के दौरान कोरोना से जंग हारकर सुश्री भूरिया ने देर रात्रि अंतिम सास ली। सुश्री कलावती भूरिया सतत् 2 दशको तक झाबुआ जिला पंचायत की अध्यक्ष रही, वही 2018 के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में 2000 से अधीक मतो से विजय हुई थी। सुश्री भूरिया पूर्व केन्द्रीय मंत्री व झाबुआ कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थी। जिले में अपने व्यवहार व कुशन नेत्रत्व क्षमता के साथ अपने हजारो प्रशंसक व सर्मथवान कार्यकर्ताओ की टीम खडी की थी।
सुश्री भूरिया की मौत से प्रदेश कांग्रेस में बडी क्षती - श्री पटेल
अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल ने इसे बहुत दुखद खबर बताते हुए कहा हमने हमारे बहुत मुल्यवान व कर्मठ विधायक को खोया है।
अलीराजपुर कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल ने भी इसे जिले के लिए नही बल्की पुरे प्रदेश की कांग्रेस के लिए बहुत बडी क्षती बताया है, पुरे अंचल में कलावती भूरिया के निधन पर शोक की लहर व्याप्त हो गई है। झाबुआ-अलीराजपुर न्यूज टीम की ओर से जोबट विधायक सुश्री भूरिया को भावभीनी श्रद्धांजली।
जोबट के पूर्व भाजपा विधायक माधुसिंह डावर ने भी सुश्री भूरिया को भावपुर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते हुए माही की गूंज को बताया, सुश्री भूरिया का न होना अपूर्ण क्षती है, जिसकी भरपाई कोई नही कर सकता है।