माही की गूंज, नानपुर।
20 अक्टूबर को दिन मे नानपुर पुलिस टीम ने देहात भ्रमण के दौरान ग्राम खारी से बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। नानपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खारी मे बडी मात्रा मे अवैध शराब संगृहित कर रखी हुई है। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक नेपालसिंह चौहान के नेतृत्व मे मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम खारी पहुंची। जहां पर आरोपी भारत पुलिस टीम को देख खेत मे स्थित फसलों की आड लेकर भाग गया। पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की छानबीन कर आरोपी के घर के पास खेत से 30 पेटी माउण्ट बीयर व 4 पेटी गोवा व्हीस्की की कुल 34 पेटिया 396 लीटर मौके से जप्त कर थाना नानपुर में अपराध क्रमांक 377/2023 धारा 34(2),36 आब. एक्ट का आरोपी भारत पिता डुमणा, निवासी ग्राम खारी के विरूद्ध पंजीबध्द प्रकरण को जांच में लिया गया है। नानपुर पुलिस टीम के द्वारा उक्त अवैध शराब के संबंध में जांच की जा रही है।