माही की गूंज, अमझेरा।
बोल बम कावड़ यात्रा संघ अमझेरा के द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग धार्मिक महत्व के तीर्थ स्थलों से कावड़ यात्रा निकाली जाती है। जिसके तहत इस वर्ष मॉ नर्मदा के पावन तट धरमपुरी बेट संस्थान स्थित ऋषि दधिची की तपस्थली एवं प्राचिन तीर्थ बिल्वामृतेष्वर महादेव से पवित्र जल भरकर पांच दिवसीय कावड़ यात्रा निकाली गई। जो माण्डवगढ़, सलकनपुर, बोधवाड़ा होते हुए अमझेरा पहुंची। जिसमें 110 किमी के रास्ते में कावड़ियों के द्वारा धार्मिकता, देशभक्ति, गौ-संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे उद्देष्यपूर्ण बातों का संदेश दिया गया। यात्रीयों के द्वारा अमझेरा का भ्रमण करते हुए वर्देश्वर महादेव, पशुपतिनाथ महादेव, राजराजेश्वर महादेव, बाबा बैजनाथ महादेव, सिद्धनाथ महादेव, रत्नेश्वर महादेव, गंगेश्वर महादेव सहीत जयेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया। साथ ही कावड़ यात्रा का अमित तिवारी, निलेश सोनी, नरेन्द्र कुशवाह, दिनेश राठौड़, सुरेश राठौड़, अशोक राठौड़, गोपाल सोनी, महेन्द्र गोस्वामी, अजय जारोला, ग्राम पंचायत अमझेरा की सरपंच मनुबाई मकवाना, सचिव गोपाल कुमावत, उप सरपचं अर्जुन मोहनिया, रवि पाठक, भगवानदास खंडेलवाल, निलांबर शर्मा, शिवा मकवाना व चंदेल परिवार की ओर से रूगनाथ यादव के द्वारा पुष्पवर्षा कर एवं यात्रियों को केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। यात्रा के सफलतम आठ वर्ष पुर्ण होने पर संयोजक विजयकुमार शर्मा के द्वारा सभी सहयोगीयों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।